इब्राहिमपट्टी (बलिया)। भीमपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव में तीन किशोरियों को अगवा कर उनके साथ दुष्कर्म किया गया. इस मामले में पीड़िता की तहरीर पर थाने में सात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है.
इसे भी पढ़ें – अवैध शराब कारोबारियों पर गैंगेस्टर एक्ट – एसपी
पीड़िता ने आरोप लगाया गया है कि वह अपने दादा दादी को डेरा पर खाना पहुंचा कर वापस लौट रही थी. 17 मार्च 2016 को 11:00 बजे दिन में पीड़िता के साथ उसकी दो बहनें भी थी. इसी दौरान अचानक रास्ते में आरोपी अमरनाथ, आनंद एवं दीपक आगे आ गएं. उन्होंने पीड़िताओं के चेहरे के सामने रुमाल से कोई भी नशीला पदार्थ झाड़ दिया. जिससे वे बेहोश हो गईं. आरोपी तीनो को मऊ रेलवे स्टेशन ले गए. वहां पर खाने में कुछ मिला कर दिया गया, फिर बेहोशी की हालत में उन्हें मध्यप्रदेश के रायगढ़ ले गए. पीड़िताओं का आरोप है कि वहां उनके साथ दुष्कर्म किया गया.
इसे भी पढ़ें – प्रसूता की मौत पर बैरिया में बवाल
करीब ढाई महीने तक उन्हें कमरे में बंद रखा गया. इस दौरान उन्हें मारा पीटा जाता रहा और कई बार घर जाने की जिद करने पर उनके साथ ज्यादती की जाती थी. इनमें से एक लड़की ने इस शर्त पर घर आने की जिद की कि अगर उसे घर नहीं पहुंचाया गया तो वह आत्महत्या कर लेगी. इसके बाद आरोपियों ने उसे गांव के करीब लाकर छोड़ दिया. उसके बाद भी मुकदमा दर्ज न कराने के लिए दबाव बनाते रहे. कई बार जान माल की धमकी भी दिए. इस मामले में पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने अमरनाथ, दीपक, आनंद, मीरा देवी, बेचु राजभर, लल्लन सहित 8 लोगों के खिलाफ धारा 376, 363, 366, 147, 323,506 भादंवि तथा पास्को एक्ट की धारा में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. इस बाबत पूछे जाने पर सीओ रसड़ा श्रीराम ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है. यह 6 माह पहले की घटना है.
इसे भी पढ़ें – लोगों को बचाना ही है फर्स्ट च्वाइस – कमिश्नर