बलिया लाइव डेस्क
भरोसेमंद सूत्रों का दावा है कि नारद राय को मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने के लिए मुलायम सिंह यादव ने अखिलेश पर बनाया दबाव. प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश कल यानी सोमवार को अपने मंत्रिमंडल का सातवां विस्तार करेंगे. इसलिए आज राजधानी में कयासों पर चर्चा जोर शोर से हो रही है. बर्खास्त किए गए कैबिनेट मंत्री बलराम यादव के बाबत तो कल राम गोपाल यादव ही खुलासा कर चुके हैं कि उनकी वापसी होगी. चर्चा है कि लखनऊ के दो विधायकों को कल राज्यपाल राम नाईक शपथ दिलाएंगे. इनमें लखनऊ के सरोजनी नगरी से विधायक शारदा प्रताप शुक्ला तथा लखनऊ मध्य से विधायक रविदास मेहरोत्रा का नाम आगे है. पार्टी सूत्रों के अनुसार मंत्रिमंडल में ब्राह्मणों की नुमांइदगी दुरुस्त करने के मकसद से शारदा प्रताप शुक्ला का मंत्री बनाया जाना लगभग तय है. चर्चा में सबसे चौंकाने वाला नाम है बलिया के सिकंदरपुर से विधायक बने मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी का. मुसलमानों की नुमाइंदगी दुरुस्त करने के लिहाज से पूर्वांचल के शाकिर अली और गजाला लारी को भी दौड़ में शामिल माना जा रहा है. उधर, आनंद भदौरिया व सुनील यादव और चौधरी शाहनवाज को मंत्री बनाए जाने की चर्चा है.