
रसड़ा (बलिया)| नगर स्थित उतरी पुलिस चौकी के समीप आइडिया सर्विस सेन्टर के संचालक ने एक ग्राहक द्वारा धमकी दिए जाने की शिकायत कोतवाली पुलिस से शनिवार को किया.
इन्हें भी पढ़ें –
बाढ़ में बह गई मासूम, किशोरी को सांप ने डंसा
सारंगपुर में बीएसटी बंधे को बचाने में कटी रात
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE
बाढ़ चौकी – 4 पत्ता क्रोसिन और 300 ग्राम ब्लीचिंग पाउडर
नगर के बजाजी मुहल्ला निवासी अभय कृष्ण गोयल आइडिया सर्विस सेन्टर के संचालक हैं. उन्होंने कोतवाली में दिए गये तहरीर में आरोप लगाया है कि पहाड़पुर निवासी एक दबंग सिम बदलने के लिये आया था. पुनः कुछ देर बाद आकर कहने लगा की उसका पर्स उसके यहां छूट गया है. उसमे पच्चीस सौ रुपये थे. देर शाम आधे दर्जन युवकों के साथ वह दुकान पर पहुंचा और अभद्रता करने लगा. इसके बाद दुकानदार से उलझ गया तथा बाद में देख लेने की धमकी देते हुए पैसे वसूल करने के लिये कह गया है.