मोदी के काम से विरोधी बौखलाए– रविंद्र कुशवाहा

सिकन्दरपुर (बलिया)। काफी संघर्षों व कुर्बानियों के बाद देश को आजादी मिली. उस को संजो कर रखना हम सभी का दायित्व है. यह विचार है सांसद सलेमपुर रविंद्र कुशवाहा का. वह भाजपा द्वारा आयोजित तिरंगा यात्रा के तहत बस स्टेशन चौराहा पर जनसभा को संबोधित कर रहे थे.

TIRANGA_BJP_1

इसे भी पढ़ें – रविंद्र कुशवाहा ने बच्चों को दी दस हजार रुपये की मदद

यात्रा का शुभारंभ डूंहा स्थित वनखंडी नाथ मठ प्रांगण में स्वतंत्रता सेनानी डॉ. सीताराम गुप्त व सच्चिदानंद भारती की मूर्ति पर माल्यार्पण के साथ हुआ. इसके पूर्व सांसद ने डॉ.  सीताराम गुप्त की पत्नी फुलकेशिया देवी को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया. कहा कि अपने मंसूबों में विफल शक्तियां राष्ट्र भावना को कमजोर कर रही हैं. विश्वविद्यालयों के अंदर राष्ट्र विरोधी नारे लगाए जाते हैं. राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल सहित अन्य लोगों द्वारा उन्हें बेगुनाह साबित करने का प्रयास किया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र व समाज हित के कार्यों से  विपक्षी बौखला गए हैं.

TIRANGA_BJP_2

इसे भी पढ़ें – प्रदेश भाजपा अध्यक्ष का आगमन आज

कहा कि देश में पहली बार गरीबों के लिए काम करने वाली सरकार बनी है. मोदी के नेतृत्व में जहां विश्व में भारत का सम्मान बढ़ा है, वहीं केंद्रीय योजनाओं का भरपूर लाभ आमजन को मिल रहा है. सांसद ने क्षेत्र के सात सेवनिवृत सैनिकों को अंग वस्त्रम ओढ़ाकर सम्मानित किया.

इसे भी पढ़ें – कीचड़ से कीचड़ साफ किया ; राजधारी

अपने संबोधन में पूर्व मंत्री राजधारी ने आजादी की लड़ाई व तिरंगा के इतिहास के बारे में चर्चा किया. कहा कि आज हम काफी कुर्बानियों के बाद स्वतंत्र वातावरण में सांस ले रहे हैं. इस दौरान अरविंद कुमार राय, अक्षय लाल यादव, सकलदीप राजभर, अशोक कुमार राजभर, माधव प्रसाद गुप्त,  राजेश सिंह कुशवाहा, बृजभान चौहान आदि ने विचार रखे. इस कार्यक्रम में गणेश प्रसाद सोनी, अनिल कुमार वरनवाल, हरिभगवान चौबे,  हरि भगवान चौबे, डॉ..उमेश चंद, प्रयाग चौहान आदि मौजूद थे. अध्यक्षता अरविंद राय व संचालन रत्नेश राय ने किया.

इसे भी पढ़ें – राजधारी और भगवान ने मिल कर बजाया सपा का बैंड

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’