बलिया लाइव ब्यूरो
बलिया। सुखपुरा थाना क्षेत्र के ठीका तपनी गांव में बीते रविवार को जमीन के विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी. इस वारदात में अरविंद यादव (21) पुत्र शेषनाथ यादव गंभीर रूप से घायल हो गया था. उसका इलाज बनारस ट्रॉमा सेंटर में चल रहा था. शुक्रवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें – हरदिया में मामूली सी बात दो पक्षों में जमकर मारपीट
बनारस से शव पहुंचा गांव, शव लिए दिए लोग थाने पहुंचे
शनिवार को जब उसका शव गांव पहुंचा तो पूरे गांव में कोहराम मच गया. इस वारदात से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. लोग बाग उसके शव को थाने पर लिए दिए पहुंच गए और हत्यारोपी की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. सीओ केसी सिंह के समझाने बुझाने के बाद किसी तरह मामला फिलवक्त शान्त हुआ. पुलिस ने इस मामले में कुल नौ लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज किया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के दबिश की कार्रवाई हो जारी है.
इसे भी पढ़ें – तीन दिन में जिले में बढ़ा दी जाएगी महिला कांस्टेबलों की तादाद