

बलिया। गुरुवार को नरही पहुंचे कैबिनेट मंत्री नारद राय, सांसद नीरज शेखर व एमएलसी रविशंकर सिंह पप्पू ने पुलिस की गोली से मरे विनोद राय के परिजनों से मिले एवं उन्हें आश्वस्त किया कि राधा राय को स्वास्थ्य विभाग में नियुक्ति मिल गई है.

इसे भी पढ़ें – चककलंदर में मनबढ़ों ने युवती पर फेंका तेजाब, हालत गंभीर
वह पति विनोद राय के श्राद्ध कर्म के बाद ज्वाइन कर सकती हैं. सांसद व एमएलसी ने भरोसा दिया कि दुःख की इस घड़ी में राजनीति से ऊपर उठ कर उनके परिवार की मदद की जाएगी. इस अवसर पर उनके साथ सपा के वरिष्ठ नेता बृजेंद्र राय, अभय नारायण सिंह, अनिल राय, रियाज्जुद्दीन, राजू, झुन्ना राय आदि मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें – बलिया की आज की टटका खबरें