दुष्कर्मी के हमले में घायल गर्भवती ने बनारस में दम तोड़ा

रेवती (बलिया)। दुष्कर्म का विरोध करने के दौरान चाकू के हमले में गंभीर रूप से गर्भवती व विकलांग महिला की आखिरकार मौत हो गई. वाराणसी में उपचार के दौरान उसने आखिरी सांस ली. महिला की मौत से जहां उसके चार बच्चे मां के आंचल से महरूम हो गए, वही दोनों पैर से विकलांग पति भी पत्नी के मौत के बाद बेसहारा हो गया है.

इसे भी पढ़ें – रेवती में दुष्कर्म का विरोध करने पर गर्भवती को चाकू घोंपा

रेवती के खरिका गांव में हुई थी वारदात

गौरतलब है कि रविवार को तड़के खरिका गांव में चार बच्चों की मां गर्भवती व विकलांग महिला पर पड़ोसी ने हमला किया था. आरोपी युवक ने घर में घुसकर उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया था. महिला के विरोध से गुस्साए युवक ने चाकू मारकर उसे घायल कर दिया था. गंभीरावस्था में महिला को वाराणसी में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गयी. उधर, पुलिस ने आरोपी युवक को हत्या में प्रयुक्त चाकू के साथ गिरफ्तार कर आईपीसी की धारा 376, 324, 511 एवं 302 के तहत जेल भेज दिया.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

इसे भी पढ़ें – रेवती में सिलिण्डर फटा, दो मकान धवस्त

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE