दूबेछपरा और आसपास के गांवों में 4000 लंच पैकेट बांटे

बैरिया: बाढ़ पीडितो के लिए जनता का सहयोग शासन और प्रशासन से कम नही है. इनमें विद्यार्थी भी आगे हैं. कई संगठनों के अलावा हर वर्ग के लोग बाढ़ पीड़ितों में लंच पैकेट और पानी लेकर लोग पहुंच रहे हैं.

अखण्ड भारत निर्माण मिशन रामनगर के सदस्यों ने 2000 भोजन का पैकेट,चूड़ा गुड़ और पानी की बोतलें बांटी. उसमें संस्थापक पंडित मोहनचन्द उपाध्याय, सह-संस्थापिका आभा उपाध्याय, सुधीर पाण्डेय, मनोज पाण्डेय, सुधीर पाण्डेय, उमाशंकर यादव, बच्चा लाल उपाध्याय, विशाल यादव शामिल थे.

वही केशरी बालिका इन्टर कालेज शोभा छपरा और रुद्र प्रताप आईटीआई खवासपुर के प्रबन्धक विजयकान्त सिंह, प्रभात सिंह, प्रशान्त सिंह, सुमित, आशुतोष, विकाश, विरेन्द्र यादव, ददन यादव, नरायण जी सिंह, दशरथ यादव, बन्टी जीतू ओर बिजेन्द्र ने भोजन के 2000 पैकेट बांटे.

उन्होंने दूबे छपरा, पाण्डेय पुर, मुरली छपरा, शिवपुर कपूर दियर, लच्छू टोला, रामपुर कोड़रहा, चांद दियर, टोला फत्तेराय, बकुल्हा मे राहत सामग्री बांटी.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’