खेत में काम करने गए किसान के घर से मोबाइल व 40 हजार नकद चोरी

बैरिया(बलिया)। चिरैयामोड़ निवासी दीनानाथ गोंड के घर से शुक्रवार की दोपहर ताला तोड़ कर मोबाइल व नकदी सहित हजारों की चोरी हो गयी है. उस दौरान पीड़ित अपने परिवार के सदस्यों को लेकर खेत में काम करने गया था. वापस लौटने पर उसे घटना की जानकारी हुई. इस सम्बन्ध में पीड़ित द्वारा थाने में तहरीर दे दी गयी है. पुलिस मामले मे हाथ पांव मार रही है.

बताया गया कि दीनानाथ अपने खेत कै आलू बेचकर 40 हजार रुपये अपने घर रखा था. साथ ही चार मोबाइल चार्ज में लगाया था. शुक्रवार को घर में ताला बंद कर सपरिवार खेत मे चला गया था. इसी बीच दोपहर को अज्ञात चोर घर का ताला तोड़कर नगदी 40 हजार व चारों मोबाइल उठा ले गए. दीनानाथ ने थाना में तहरीर दे दिया है.इस बाबत क्षेत्राधिकारी बैरिया ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’