बांसडीह(बलिया)। कोतवाली क्षेत्र के पर्वतपुर जयनगर में सोमवार की दोपहर में लगी आग से लगभग 40 मड़हे जलकर खाक हो गए. मड़हों में ही रखी एक हीरो मोटरसाइकिल व आधा दर्जन बकरियां भी जलकर खाक हो गई. सूचना मिलते ही वहाँ फायर बिर्गेड व ग्रामीणो की मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. वहां अचानक आग लगने से हड़कंप की स्थिति हो गई. आग से घर गृहस्थी के सारे समान जलकर खाक हो गए.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक पर्वतपुर जयनगर में दिन के लगभग 4 बजे बिंदा लाल राजभर के घर से आग की लपटें दिखाई दी. धीरे धीरे आग हरिजन व राजभर बस्ती में प्रवेश कर गई. जिसमें श्याम बिहारी, दयाशंकर, कन्हैया पासवान, बलिराम ,कन्हैया, गौरी शंकर ,चुन्नीलाल ,धनेश, गणेश, राजकुमार, दीनानाथ ,मुन्ना आदि के आदि के घर जलकर खाक हो गए. आग से लगभग चालीस झोपड़िया जल गई.आग से ही वशिष्ट की पांच बकरियां, गौरी शंकर की दो बकरियां झुलसकर मर गई. वहीं प्रभु की हीरो की बाइक भी जल गई. बशिस्ट की लड़की नीतू की शादी अप्रैल में होनी है. आग में शादी का तैयार किया गया सामान जल गया. सूचना पर मौके पर फायर ब्रिगेड दस्ता पहुँच ग्रामीणों के काफी प्रयास के बाद आग बुझ पाया.