चोरी की 12 बाइकों के साथ 4 अन्तर प्रान्तीय बाइक चोर पकड़े गए 

​बलिया। पुुुलिस अधीक्षक के निर्देशन में स्वाट टीम एवं थानाध्यक्ष गड़वार की टीम ने अंतर्राज्यीय वाहन चोरों के गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया है. वाहन चोरी की घटनाओं के पर्दाफाश के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत मूखबीर से मिली सूचना पर स्वाट टीम एवं थानाध्यक्ष गड़वार की संयुक्त टीम ने चोगड़ा चट्टी के पास दो बाइक पर सवार चार बदमाशों को रोकने का प्रयास किया. लेकिन वे बाइक छोड़कर भागने लगे.

इनको पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया. पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि बाइक चोरी की है. इसे हम बेचने जा रहे है. स्वीकारा कि हम लोग जनपद मऊ, गाजीपुर, बलिया, बक्सर आदि में चोरी करते है. अजय उर्फ गोलू के पास से मिले चाबी के गुच्छा की निशानदेही पर पुलिस ने उसके घर से 12 बाइक बरामद किया. पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि रसड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम रघुनाथपुर में सत्यदेव उपाध्याय के घर से गहने एवं पैसे भी इन्ही लोगो ने चुराये थे. बिहार प्रांत के कई जिलों में चोरी एवं नकबजनी की घटनाओं को अंजाम दिया है. पुलिस ने प्रदीप कुमार भारती पुत्र परमहंस निवासी पहेसर, थाना पकड़ी, अजय उर्फ गोलू पुत्र ललई राम निवासी सरयां बगडोरा थाना नगरा, संतोष कुमार पुत्र हरी निवासी देवरिया कला थाना फेफना एवं छोटू पुत्र विजय नारायण यादव निवासी गोपाल डेरा, थाना डुमराव जिला बक्सर पर गड़वार थाना पर धारा 411, 413, 414, 419, 420, 467, 468 भादवि एवं 41/102  का मुुकदमा पंजीकृत किया है. एसपी अनिल कुमार ने पुलिस टीम को 10 हजार रुपये पुरस्कार देने की घोषणा की.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE