नाबालिग से गैंगरेप मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार किए गए, दबाव में पुलिस को करनी पड़ी कार्रवाई

बलिया में बांसडीह पुलिस ने गैंगरेप के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. रविवार को जिले में सामने आई इस घटना ने सबको झकझोर कर रख दिया था. पीड़िता के परिवार ने रविवार को ही पुलिस को इस मामले की खबर दी थी और सोमवार को थाने में हाजिर होकर भी तहरीर दी थी.

पुलिस ने इस मामले में जांच के बाद कार्रवाई की बात कही थी. मीडिया में इस खबर के सामने आ जाने की वजह से पुलिस पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने और पीड़ित को इंसाफ दिलाने का भारी दबाव था. चौतरफा दबाव के बीच चार आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए. चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

पीड़िता ने शिकायत में कहा था कि वह शौच के लिए गई थी, इसी दौरान 4 युवकों ने उसे पकड़ लिया और जबरन एक बागीचे में ले गए. वहां उसके साथ गैंगरेप हुआ था.

रविवार की रात से ही पीड़ित परिवार पुलिस का दरवाजा खटखटाता रहा. सोमवार को भी पीड़ित थाना का चक्कर लगाते रहेथे. सोमवार को रात लगभग 21:15 बजे अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार का वीडियो बयान आया कि 6 सितम्बर को एक गैंगरेप का मामला संज्ञान में आया, बांसडीह प्रभारी निरीक्षक ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है.

मंगलवार की शाम को बांसडीह इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर कार्रवाई करते हुए सभी चार आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं.

(बांसडीह से रविशंकर पांडेय की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’