गोविंद राजू को जिले की कमान, बच्चालाल भी हटाए गए

बलिया लाइव ब्यूरो

बलिया। अखिलेश सरकार ने आईएएस अधिकारी गोविंद राजू एनएस बलिया का डीएम बनाकर भेजने का फैसला किया है. बलिया में बवाल के बाद शनिवार को सरकार ने जिलाधिकारी और एसपी को निलंबित कर दिया गया था.

इसे भी पढ़ें – रेवती में दुष्कर्म का विरोध करने पर गर्भवती को चाकू घोंपा

एडीएम वित्त एवं राजस्व बच्चा लाल को प्रतीक्षारत कर दिया गया है. बलिया में नए एडीएम वित्त एवं राजस्व पद पर मनोज कुमार सिंघल को तैनाती दी गई है. गोविंद राजू अभी तक उच्च शिक्षा में विशेष सचिव थे.

इसे भी पढ़ें – नरही कांड – भाजपा ने गठित की जांच समिति

उल्लेखनीय है कि नरही कांड में अपर जिलाधिकारी बच्चालाल मौर्य की भूमिका पर सवालिया निशान लगाया जा रहा है. बताया जाता है कि उन्हीं के आदेश पर पुलिस ने पहले लाठीचार्ज और फिर फायरिंग की थी. श्री मौर्य को फिलहाल प्रतीक्षा सूची में रखा गया है. उल्लेखनीय है कि श्री मौर्य बलिया में लंबे समय से कार्यरत थे. सबसे पहले उनकी तैनाती उप जिला अधिकारी के पद पर तथा फिर बलिया में ही सिटी मजिस्ट्रेट के रूप में तैनाती दी गई. अपर जिलाधिकारी केपी सिंह के तबादले के बाद उन्हें बलिया में ही अपर जिलाधिकारी बनाया गया था.

इसे भी पढ़ें – रेवती में दुष्कर्म का विरोध करने पर गर्भवती को चाकू घोंपा

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’