नरही में हुई हिंसा और पुलिस फायरिंग के दौरान बीजेपी के एक नेता की मौत हो गयी जिसके बाद यूपी सरकार ने पूरा प्रशासनिक अमला बदल डाला है. इस घटना पर बलिया की स्पेशल कवरेज के तहत जानिये इससे जुड़ी 5 खास बातें.
1. नरही पुलिस फायरिंग में बीजेपी नेता की मौत के बाद बलिया के डीएम और एसपी सस्पेड
2. एडीएम और नरही थानाध्यक्ष सहित कई पुलिकर्मियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज
3. नरही थाना का प्रभार गड़वार के थाना प्रभारी नीरज पाठक को सौंपा गया
नरही में हुई हिंसा और पुलिस फायरिंग से जुड़ी 5 खास बातें पुलिस फायरिंग में मारे गये सोहाव ब्लाक अध्यक्ष, भाजपा नेता विनोद राय के अंतिम संस्कार में उमड़ा जनसैलाब
5. विनोद राय के परिवार को पांच लाख के आर्थिक सहायता देने की घोषणा.
नरही की घटना पर बलिया LIVE की स्पेशल कवरेट के लिए ballialive.in विजिट करें.