

बांसडीह (बलिया)। उज्ज्वला योजना के अंतर्गत क्षेत्र के देवडीह गांव में 38 महिलाओं को फ्री गैस चूल्हा, रेगुलेटर, सिलेण्डर दिए गए. गांव प्रधान भानु प्रताप पासवान ने कहा कि इस योजना से गांव की महिलाओं को लकड़ी व धुएं से बचाव होगा. जिससे महिलाओं का भी स्वाथ्य ठीक रहेगा. इस मौके पर एजेंसी मैनेजर सुधाकर तिवारी, दीनदयाल, ज्वाला पासवान आदि मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें – सिर्फ टॉर्च जलाने पर ले ली बुजुर्ग की जान
