बलिया। गुरुवार को देर रात नरही थाना पुलिस ने आइटी बंधे पर टेढ़वा के मठिया के पास से सात मवेशियों को पकड़ा था. मौके से एक ट्रक भी बरामद हुआ था. भाजपा विधायक उपेंद्र तिवारी पुलिस पर पशु व्यापारियों को अनावश्यक परेशान करने व वसूली का पुलिस पर आरोप लगाते हुए शुक्रवार को थाने के सामने धरना पर बैठ गए. विधायक का आरोप है कि पशु पालक इसे मेले से खरीद कर लाए थे. उनके पास उसकी रसीद भी है. इसके बाद भी पुलिस दुधारू पशुओं को जबरन उठ लायी है. श्री तिवारी का कहना है कि उक्त सभी मवेशी चंद्रमा यादव के हैं तथा ट्रक भी उनका निजी है. लेकिन पुलिस को जब सही पशु तस्कर नहीं मिले तो निर्दोष पशुपालक को ही पशु तस्करी का आरोपी बना दिए. मांग किया कि चंद्रमा यादव के खिलाफ केस वापस लेने के साथ एसआई दिलीप और प्रेमकुमार उपाध्याय को सस्पेंड किया जाय.
इसे भी पढ़ें – इलाहाबाद विश्वविद्यालय में बलिया की छात्रा को रेप की धमकी
पुलिस के रोकने पर भाग खड़े हुए पशु तस्कर
पुलिस की मानें तो सूचना मिली थी कि ट्रक पर लादकर पशुओं को तस्करी के लिए ले जाया जा रहा है. पुलिस ने बैरिया तिराहे के पास जब इन्हें रोकने का प्रयास किया तो यह अंजोरपुर बंधे की तरफ गाड़ी लेकर भागने लगे. इन्हें टेढ़वा के मठिया गांव के पास से बरामद किया गया, जिसे पशु तस्कर पुलिस के दबाव में छोड़कर भाग गये थे. पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर चंद्रमा यादव को गिरफ्तार कर लिया था. चंद्रमा को छुड़ाने के लिए ही विधायक उपेंद्र तिवारी समर्थकों के साथ नरही थाने पहुंच गए. विधायक का आरोप है कि चंद्रमा को फर्जी फंसाया जा रहा है. घर पर छापेमारी के दौरान चंद्रमा के परिजनों से भी पुलिस ने दुर्व्यवहार किया. विधायक और नायब दरोगा पीएन उपाध्याय में बहस शुरू हो गई. इसके बाद विधायक ने पुलिस पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए थानाध्यक्ष सहित दो दरोगाओं पर मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करने की मांग करते हुए धरना शुरू कर दिया.
इसे भी पढ़ें – बलिया के पुलिसकर्मी को बरियारपुर स्टेशन पर गोली मारी
नरही कांड पर स्पेशल कवरेज
- पोस्टमार्टम के दौरान जिला अस्पताल छावनी में तब्दील रहा
- कल दोपहर से ही धरने पर बैठे थे उपेंद्र तिवारी
- नरही कांड में भाजपा विधायक समेत 444 पर मुकदमा दर्ज
- देर रात को हुआ भाजपा-पुलिस का संघर्ष
- नरही कांड की होगी मजिस्ट्रेटी जांच
- नरही कांड – एसपी और डीएम निलंबित, एडीएम के खिलाफ हत्या का मुकदमा
- विनोद राय के आश्रितों को पांच लाख की आर्थिक सहायता
- विनोद राय के अंतिम संस्कार में उमड़ा जन सैलाब