वृक्षारोपण अभियान में वर्ष 2023 के अंतर्गत 36.15 करोड़ वृक्ष लगाए गए

36.15 crore trees were planted in the tree plantation campaign under the year 2023.
पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ जन अभियान 2024
विश्व वानिकी दिवस का हुआ आगाज
वृक्षारोपण अभियान में वर्ष 2023 के अंतर्गत 36.15 करोड़ वृक्ष लगाए गए

बलिया. वृक्षारोपण महाअभियान 2023 में 36.15 करोड़ पौधरोपण सफलतापूर्वक पूर्ण करने व वृक्षारोपण नववर्ष की आरम्भ 1 अक्टूबर से 30 सितम्बर के अवसर पर वन विभाग द्वारा 01 अक्टूबर, 2023 को वानिकी नववर्ष के तहत “पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ” जनअभियान 2024 के तहत विश्व वानिकी दिवस का वृहद रूप से आयोजन किया गया.

कार्यक्रम में नर्सरी में पौध उगाना, अग्रिम मृदा कार्य, वृक्षारोपण अभियान 2024 के लिए स्थल चयन व प्रजातियों का चिन्हीकरण के लिए ग्राम पंचायत/स्थानीय नगर निकाय, वृक्षारोपण की सुरक्षा एवं देख-रेख, सिल्वीकचरल (वन वर्धन) आपरेशन, कटान के लाटों की मार्किग व पातन में सावधानियां, वन एवं वन्यजीवों की सुरक्षा एवं मानव वन्यजीव
संघर्ष के सम्बन्ध में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों द्वारा अपने विचार रखा गया.

उक्त आयोजन में गंगा समग्र के सहप्रान्त संयोजक व राष्ट्रीय जैविक कृषि प्रमुख राजनरायण तिवारी, मुख्य अतिथि तथा अशोक कुमार गुप्ता, अध्यक्ष व्यापार मण्डल विशिष्ट अतिथि एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति आमंत्रित अतिथि के रूप में उपस्थित रहे.

36.15 crore trees were planted in the tree plantation campaign under the year 2023.

कार्यक्रम में सर्वप्रथम प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी प्रभाग, बलिया विमल कुमार आनन्द एवं मुख्य अतिथि राजनरायण तिवारी द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का आरम्भ किया गया.प्रभागीय निदेशक द्वारा उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया गया .

सभी अतिथियों को गुलदस्ता प्रदान कर सम्मानित किया गया. तदोपरान्त वन विहार पौधशाला
में सत्येन्द्र सिंह, क्षेत्रीय वन अधिकारी, बेल्थरारोड द्वारा नर्सरी में पौध उगान कार्य किस प्रकार से किया जाता है, उसकी तकनीकी के सम्बन्ध में विधिवत डेमों कर दिखाया गया .साथ ही क्षेत्रीय वन अधिकारी, छाता प्रशान्त कुमार शर्मा द्वारा अग्रिम मृदा कार्य के तकनीकी के सम्बन्ध में विधिवत बताया गया. स्वाति सिंह, क्षेत्रीय वन अधिकारी, रसड़ा
द्वारा सिल्वीकल्चरल प्लान के विभिन्न चरणों पर विधिवत व्याख्यान दिया गया एवं वृक्षारोपण के प्रति उपस्थित लोगों को जागरूक किया गया. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अगले वर्ष हेतु कार्ययोजना तैयार कर उसे प्रभावी बनाना भी है.

कार्यक्रम में ओम साई जनकल्याण सेवा संस्थान के अध्यक्ष डा० कान्तेश्वर मिश्र एवं संयुक्त शक्ति महिला एसएचजीएलए की अध्यक्षा सोनी श्रीवास्तव द्वारा उपरोक्त विषयों पर अपने विचार रखे गये.

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजनरायण तिवारी द्वारा उद्बोधन करते हुए वन विभाग द्वारा किये जा रहे वृक्षारोपण कार्यों की अतुलनीय सराहना की गयी. इनके द्वारा बताया गया कि वन विभाग द्वारा जनपद के विभिन्न मार्गों पर विभिन्न प्रजाति के उत्कृष्ट एवं उपयुक्त प्रजाति के पौधों का रोपण किया गया है, जो बड़े हो वृक्ष का रूप धारण कर इस धरा को हरियाली से परिपूर्ण कर रहे है.

सबसे बड़ी बात यह है कि वनविभाग द्वारा उन पौधों का भी रोपण किया जा रहा है, जो विलुप्तता की ओर है.इस वर्ष वृक्ष भण्डारा कार्यक्रम के तहत वन विभाग द्वारा महुआ जैसे विलुप्त हो रहे पौध का भी वितरण किया गया. उनके द्वारा आमजनमानस को पौध लगाने व पौध बचाने हेतु जागरूक किया गया.

36.15 crore trees were planted in the tree plantation campaign under the year 2023.

इस मौके पर अशोक कुमार गुप्ता, अध्यक्ष व्यापार मण्डल द्वारा भी वन विभाग द्वारा रोपित किये जा रहे वृक्षारोपण की सराहना की गयी तथा आमजनमानस से अधिक से अधिक वृक्ष लगाने और उसकी रक्षा करने हेतु जागरूक किया गया. कार्यक्रम के अन्त में विमल कुमार आनन्द, प्रभागीय निदेशक, बलिया द्वारा आये हुए अतिथियों को मोमेन्टो (प्रकृति चित्र) प्रदान कर सम्मानित किया गया.

  • केके पाठक की रिपोर्ट
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’