भारी बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से 35 वर्षीया महिला की मौत
बांसडीह, बलिया. कोतवाली क्षेत्र के मैरीटार गांव में मंगलवार की सायं भारी बारिश के बीच आकाशीय बिजली से 35 वर्षीया महिला की मौत हो गई.
गांव के पानी टंकी के पास रहने वाली रमावती राजभर बारिश के बीच ही अपनी भैंस को बांधने के लिए झोपड़ी की ओर लेकर आ रही थी इस दौरान ही आकाशीय बिजली से मौके पर ही मौत हो गई.
भैंस भी झुलस कर घायल हो गई है. महिला के पति की भी छः माह पहले ही मौत हो गई थी. महिला को दो पुत्री व एक पुत्र हैं. मौके पर पहुंचे विधायक प्रतिनिधि विश्राम सिंह व पुलिस तथा राजस्व अधिकारियों ने मामले की जांच किया.