बलिया। निकाय चुनाव को लेकर डीएम-एसपी गतिशील, मतदान शुरू होते ही अधिकारी द्वय लगातर मतदान केंद्रों का ले रहे जायजा. फिलहाल बैरिया में किए हैं कैम्प. भारी फोर्स के साथ कर रहे लगातार चक्रमण. शांतिपूर्ण चल रहा सभी कस्बों में मतदान. हर कस्बों पर जिलाधिकारी बनाए हुए है नजर.
नगर निकाय चुनाव का 11.30 बजे तक मतदान %
कुल 35.41 %
बांसडीह – 39%
रसड़ा – 34%
सहतवार – 22.5%
सिकन्दरपुर – 35%
बैरिया – 35.8%
बेल्थरा रोड – 35.4%
रेवती – 26%
बलिया-26%
चितबड़ागांव-32%
बलिया – 26%
सुबह निर्धारित समय से मतदेय स्थलों पर उत्साह के साथ लोग पहुंचने लगे. सिकन्दरपुर में 123 वर्षीया बशीरन खातून ने अपना मत दिया. शान्तिपूर्ण मतदान चल रहा है. सुबह काफी भीड़ थी.