स्वच्छता के प्रति जागरूक किया, प्रभात फेरी निकाली

रसड़ा (बलिया)। नेहरू युवा केन्द्र के तत्वावधान में शाहमोहम्मदपुर एवं धनई पुर  में स्वच्छता अभियान चलाया गया. इस दौरान गोष्ठी भी आयोजित की गई.

गोष्ठी में छात्र छात्राओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर  संकल्प दिलाया.  इसके साथ ही प्रभात फेरी  निकाली गई.  राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक मणिन्द्र कुमार यादव ने स्वच्छता के प्रति जागरुक करते हुए कहा कि स्वच्छता के बिना हम अपने समाज राष्ट्र के साथ साथ  अपना विकास नहीं कर सकते.  धनईपुर में स्वामी विवेकानंद युवा मण्डल  के अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार यादव के देख रेख  में प्रभात फेरी एवं गलियों की साफ-सफाई की गई. इस मौके पर महातम यादव, संजय यादव, अरविंद यादव, रवि प्रकाश, राहुल गुप्ता, विनोद, हरकेश राजभर, दुर्गेश राजभर, अंजनी प्रजापति, धनंजय, सुरेश यादव, बिट्टू, निखिल, नितेश, सत्येंद्र सिंह, सोनू आदि आदि मौजूद रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’