भैंसे से टकराए बाइकसवार, एक की मौत, दो घायल

​बांसडीह (बलिया)। कोतवाली क्षेत्र के पिण्डहरा गाँधी आश्रम के पास बीती रात भैसे व मोटरसाइकिल की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि दो व्यक्ति घायल हो गए. मौके पर पहुँची पुलिस व स्थानीय ग्रामीणों ने घायलों को बांसडीह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. वहाँ डॉक्टरों ने स्थित गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. इस बीच रास्ते में ही एक की मौत हो गयी.

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रविवार की रात्रि लगभग 10 बजे बलिया से एक मोटरसाइकिल पर मनियर के तीन सवार लौट रहे थे, तभी बांसडीह बलिया मार्ग पर बांसडीह पिण्डहरा स्थित गाँधी आश्रम के पास अचानक आये भैंसे से लड़ गए. जिसमे  काशी नाथ तुरहा (50) पुत्र जगमोहन तुरहा निवासी वार्ड नम्बर 7 मनियर की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि मनियर के वार्ड नम्बर 2 के निवासी बन्हु तुरहा पुत्र कन्हैया तुरहा व कृष्णा सोनी पुत्र शिवजी सोनी गम्भीर रूप से घायल हो गए. सटे घर होने से  ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राकेश तिवारी छोटे व आस पास के लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुँचाया और पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुँची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’