मंत्री उपेंद्र तिवारी जनचौपाल लगाकर सुनेंगे जनता की समस्या

बलिया। प्रदेश के भूमि एवं जन संसाधन मंत्री उपेंद्र तिवारी 4 अगस्त को बलिया आएंगे. अगले दिन 5 अगस्त को 10 बजे नरहीं में हरगोविंद सिंह के विद्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे.

इसके बाद 11.15 पर रामदहिन राय एकेडमी स्कूल लक्ष्मणपुर पर, 11.30 बजे बड़काखेत, दोपहर 01.00 बजे पंचायत भवन उजियार, 02.30 बजे नसीरपुर मठ गांव में, 03.00 बजे बघौना में, 03.30 बजे इच्छा चौबे के पुरा में रहेंगे. तत्पश्चात 04.00 बजे अंजोरपुर में तथा 04.30 बजे थम्हनपुरा में जानकी मंदिर के पास आयोजित जन चौपाल में भाग लेंगे. मंत्री तिवारी 06 अगस्त को 10.00 बजे कनईला में, 11.30 बजे जिगनी में, 01.00 बजे शाहपुर में, 02.30 बजे पिपरा में, 04.30 बजे पिपरा में, 06.00 बजे सिंहाचंवर में आयोजित जनचौपाल में लोगों की समस्याओं को सुनेंगे.

 

लेटेस्ट अपडेट

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’