गरीबों के मसीहा थे मुनीश्वर कुशवाहा – गोरख पासवान

नगरा (बलिया)। व्यक्ति की महानता उसके कर्मों से ही परिलक्षित होती है. समाज के अंतिम व्यक्ति के साथ हमेशा खड़ा रहने वाला इंसान इस दुनिया में रहे या न रहे, किंतु उसकी स्मृतियां हमेशा तरोताजा रहती है. उक्त उद्गार बेल्थरारोड विस केे पूर्व विधायक गोरख पासवान ने समाजवादी चिंतक, लोकतंत्र रक्षक सेनानी स्व.मुनीश्वर भाई कुशवाहा की छठवीं पुण्यतिथि पर रविवार को अतिथि गृह नगरा में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किए.

कहा कि स्व.मुनीश्वर कुशवाहा हमेशा गरीबों के साथ खड़ा रहते थे. स्व.कुशवाहा के आदर्शों को आत्मसात कर ही भय, भ्रष्टाचार मुक्त समाज की स्थापना की जा सकती है. यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. जिला कोऑपरेटिव बैंक के सभापति चन्द्रशेखर सिंह ने कहा कि स्व.कुशवाहा जिसकी भी मदद करते थे नि:स्वार्थ भाव से करते थे. उनका सपना था कि समाज के दबे कुचले लोगों के चेहरे पर खुशहाली दिखाई दे. वे सच्चे मायने में समाजवादी एवं गरीबों के मसीहा थे.

सर्वप्रथम अतिथियों ने स्व.कुशवाहा के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किया. कार्यक्रम को ब्लाक सपा अध्यक्ष जय प्रकाश यादव, मो. रब्बानी, कृष्णपाल यादव, झून्ना प्रताप वर्मा, स्वतंत्र देव सिंह, मार्कण्डेय वर्मा, रघुनाथ वर्मा आदि ने भी संबोधित किया. अध्यक्षता जनार्दन तिवारी तथा संचालन डॉ.शशि प्रकाश कुशवाहा ने किया. जनता ग्राम विकास संस्थान के मंत्री उमेश चंद कुशवाहा ने आभार प्रकट किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’