हनुमान मंदिर पर विशाल भंडारे एवं शिव जागरण का आयोजन

नगरा (बलिया)। पवित्र श्रावण मास के चौथे सोमवारी को बाजार के हनुमान मंदिर पर विशाल भंडारे एवं शिव जागरण का आयोजन सार्वजनिक रामलीला समिति के तत्वावधान में किया गया. शिव जागरण में क्षेत्र के युवा भोजपुरी कलाकार राहुल ठाकुर उर्फ विक्की ने भक्ति गीतों पर श्रोताओं को देर रात तक झुमाया.
सोमवारी के अवसर पर क्षेत्र के शिवालयों एवं मन्दिरो पर दिनभर हवन पूजन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।जगह जगह धार्मिक कार्यक्रमो का आयोजन हुआ।इसी क्रम में बाजार के हनुमान मंदिर पर भी सार्वजनिक रामलीला समिति के तत्वाधान में आयोजित विशाल भंडारे में जहाँ सैकड़ो लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया वही शिव जागरण में युवा गायक राहुल ठाकुर उर्फ विक्की ने अपने आवाज की जादू से भक्ति गीतों पर श्रोताओं का भरपूर मनोरंजन किया।विक्की ने कार्यक्रम की शुरुवात भगवान शिव के भजन अपना चरन के बना ली दास ए बाबा, दर्शन खातिर खोली केवाड़ ए बाबा से किया।इसके बाद विक्की ने अनेको शिव एवं देवी गीत प्रस्तुत कर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।राजेश गुप्ता, रामायण ठाकुर, ओके जायसवाल, झून्ना प्रताप वर्मा, कृष्णपाल यादव, डॉ शशि प्रकाश ,गणपति गोड़, बबलू कसेरा सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।मंच का संचालन एंकर राजकुमार यादव भंडारी ने किया।

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’