रसड़ा (बलिया)। क्षेत्र के नगहर गांव स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर के प्रांगण से सावन मास में निकलने वाला महावीरी झंडा बड़े ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ निकाला गया.
इस दौरान भक्तो के जयकारों से पूरा गांव ही धार्मिक मय रहा. हाथी, घोड़ा और गाजे-बाजे के साथ निकाले गये महावीरी झंडा में भक्ति गीतों एवं जयकारों से तथा केसरिया झंडा से पूरा गांव ही भक्ति से सराबोर रहा. गांव भ्रमण करने के वाद पुनः मंदिर पर जुलुस पहुंचा. इसके बाद प्रसाद का वितरण किया गया. सावन मास में हर वर्ष प्राचीन हनुमान मंदिर से महावीरी झंडा के जुलूस निकाला जाता है. जुलूस का नेतृत्व संतोष दुबे, मनजीत सिंह, रामजीत सिंह दिवाकर, महाराज अजीत कुमार सिंह, नरेंद्र सिंह आदि लोग कर रहे थे.