अवैध शराब कारोबारियों पर पुलिस की दबिश, चकमा देकर भागी महिला कारोबारी

​रेवती (बलिया)। मंगलवार की सुबह स्थानीय पुलिस ने पुलिस अधीक्षक  सुजाता सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध अभियान के तहत क्षेत्र के भाखर गांव में अचानक छापेमारी कर 30 लीटर अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय कर दिया.

मंगलवार के तड़के सुबह एसआई आरडी यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने भाखर गांव में अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध अचानक छापेमारी किया. छापेमारी के दौरान पुलिस द्वारा करीब एक कुंतल लहन नष्ट किया गया तथा दिलीप बिन्द पुत्र राजा लाल निवासी कौलेन पांडेय का टोला को 30 लीटर अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब तथा शराब बनाने के उपकरण के साथ गिरफ्तार कर लिया गया.

वही गुड़िया देवी पत्नी हंसराज निवासी कौलेन पांडेय का टोला पुलिस को चकमा देकर फरार हो गई. पुलिस द्वारा गुड़िया की सरगर्मी से तलाश की जा रही है. पुलिस ने गिरफ्तार दिलीप को आबकारी एक्ट की धारा 60/60  तथा 272,273 आईपीसी के तहत जिला न्यायालय कर दिया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’