रसड़ा (बलिया)। कोतवाली क्षेत्र के अमहर चट्टी के समीप सोमवार की सुबह कोचिंग से आ रही छात्रा को मनचलों द्वारा छेड़खानी करना उस समय महंगा पड़ गया जब ग्रामीणों ने उनकी जमकर धुनाई कर दी. सूचना पर पुलिस के पहुंचते तब तक मनचले बाइक छोड़ भाग निकले. पुलिस बाइक को लेकर थाने आई. इसके बाद दोनों मनचले ग्रामीणों की पिटाई के डर से पहले से ही थाने में मौजूद हो गए. पीड़िता की तहरीर के अभाव में सुलह समझौते के बाद डाट फटकार कर पुलिस ने छोड़ दिया.
अमहर पट्टी दक्षिण की छात्रा रसड़ा से कोचिंग करके साइकिल से घर जा रही थी. पेट्रोल टंकी के समीप बाइक सवार दो मनचले छात्रा की साइकिल में टक्कर मार दिए. इसके बाद उसके साथ छेड़खानी भी करने लगे. वहां मौजूद ड्यूटी पर जा रहे छात्रा के पिता ने विरोध किया तो मनचलों ने उनसे भी बदतमीजी करने लगे. शोर शराबा देख ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा.
आक्रोशित ग्रामीणों ने मनचलों को जमकर धुनाई कर दी. अपनी पिटाई देख दोनों युवक बाइक छोड़कर भाग निकले. सूचना पर पहुंची पुलिस बाइक लेकर थाने आई. वहां पहले से ही मौजूद दो मनचले शाहमुहम्मद पुर निवासी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. बाद में दोनों युवकों को सुलह समझौते तथा माफी मांगने के बाद पुलिस ने छोड़ दिया.