नौकरी के नाम पर ठगी का आरोपी पुलिस हिरासत में 

​रसड़ा (बलिया)। नगर के सरयू  चित्र मंदिर के समीप नौकरी देने के नाम पर ठगी करने वाला युवक को सोमवार की शाम पुलिस ने हिरासत में लेकर मामले की छानबीन में जुट गई है.

बिल्थरारोड के मालीपुर में कार्यालय खोलकर विदेश भेजने एवं  नौकरी देने के नाम पर युवाओं से काफी दिनों से ठगी की जा रही है. युवाओं से  लाखों रुपये की  वसूली भी  किए गए हैं.  पकड़ी थाना क्षेत्र के रजमलपुर निवासी रितेश कुमार सरयू  चित्र मंदिर के पास किसी काम के लिए आया हुआ था. तभी चार युवकों ने  रितेश को धर दबोचा. अपने को घिरता देख रितेश ने सौ नंबर पर फोन कर  पुलिस की सूचना दिया. पुलिस के आने की सूचना पर चारों युवक भाग खड़े हुए. रितेश कुमार को पुलिस ने हिरासत में लेकर मामले की छानबीन में जुट गयी है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’