विधायक ने हरी झंडी दिखाकर किया स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ 

​बिल्थरारोड (बलिया)। ब्लाक संसाधन केन्द्र सीयर पर सोमवार को स्कूल चलो अभियान व नामांकन मेले का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक धनन्जय कन्नौजिया ने कार्यक्रम का शुभारम्भ वाग देवी सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित कर किया.

विधायक कन्नौजिया ने स्कूल चलो अभियान का शुभारम्भ हरी झण्डी दिखाकर किया. इस मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए विधायक धनन्जय कन्नौजिया ने कहा कि प्राथमिक विद्यालय में अधिक से अधिक बच्चों का दाखिला कराया जाए और उन्हें अच्छी शिक्षा दी जाए. जिससे यहाँ से पढ़ाई कर निकलने वाले बच्चे का भी भविष्य उज्ज्वल हो. प्रदेश सरकार बच्चों के भविष्य के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का सूत्रपात किया है. साथ ही उन्होंने अध्यापकों से अपने दायित्व का पूरे मनोयोग से निर्वहन करने को कहा.

उन्होंने कहा कि यही से बच्चों  के जीवन की पहली किरण जागती है. इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने विधायक को अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. उक्त अवसर पर मझौवा स्थित इस्लामिया प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने स्कूल चलो अभियान में भाग लिया. इस मौके पर सभी अध्यापक उपस्थित रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’