मुंडेरा गांव में करेंट के चपेट में आई विवाहिता की मौत

​पंदह (बलिया)। थाना क्षेत्र के मुंडेरा गांव में रविवार की सुबह करेंट की चपेट में आने से 25 वर्षीय महिला गंभीर रूप से झुलस गई. आसपास मौजूद लोगों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.  सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र मुडेरा गांव निवासी कुंती (25) पत्नी हरिंदर चौहान रविवार की सुबह करेंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गई. आसपास मौजूद लोगों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया. वहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’