

सुखपुरा/भीमपुरा (बलिया)। भारतीय जनता पार्टी के भीमपुरा मंडल कार्यसमिति की बैठक स्थानीय कुबेर महाविद्यालय में हुई. मुख्य अतिथि भाजपा के जिलाध्यक्ष विनोद शंकर दुब ने पं. दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की.
कार्यसमिति को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि पार्टी की मंशा के अनुरूप कार्यकर्ताओं के सम्मान की रक्षा हर हाल में की जाएगी. उन्होंने मंडल में चल रहे पौधरोपण अभियान, रक्त परीक्षण आदि अभियानों की समीक्षा भी की और पूरे मनोयोग से इन अभियानों में लगने के लिए कहा. इस अवसर पर उन्होंने कुबेर महाविद्यालय में पौधरोपण भी किया. तत्पश्चात उन्होंने बूथ समिति की बैठक भी किया.

इस अवसर पर जिला महामंत्री जय प्रकाश साहू, मंडल प्रभारी कैलाश बिहारी सिंह, सुनील सिंह, संतोष मिश्रा, हेमंत सिंह, अशोक मौर्य, छट्ठू चौहान, शिवनाथ गुप्ता, शारदा देवी, गोरख सिंह, महा प्रताप, पप्पू सिंह, रवीन्द्र खरवार, मनोज सिंह, अमित सिंह, लाल बाबू कन्नौजिया आदि उपस्थित थे. अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष सूर्य प्रकाश सिंह ने किया.