बलिया। बाढ़ नियंत्रण कक्ष के सूचनानुसार गंगा नदी का जलस्तर बुधवार को बक्सर में 54.830 मीटर, गायघाट में 53.710 मीटर बढ़ाव पर, घाघरा नदी का जलस्तर डीएसपी हेड पर 63.160 मीटर, चांदपुर में 56.46 मीटर, मांझी में 53.05 मीटर जो बढ़ाव पर है. टोंस नदी में गेज तक पानी नहीं है. आज तक कुल वर्षा 459.00 मिमी0 होना बताया गया है.
मंगलवार को गंगा नदी का जलस्तर बक्सर में 54.360 मीटर, गायघाट में 53.340 मीटर बढ़ाव पर, घाघरा नदी का जलस्तर डीएसपी हेड पर 63.110 मीटर, चांदपुर में 56.42 मीटर बढ़ाव पर तथा मांझी में 25.30 मीटर पर सामान्य था. टोंस नदी में गेज पर पानी नहीं था.