अध्यापक रवि राय का अश्रुपूरित नेत्रों के साथ अंतिम विदाई

सिकंदरपुर (बलिया)। थाना क्षेत्र के बनहरा गांव निवासी बाइक दुर्घटना में मृत रवि राय उर्फ डब्लू का अंतिम संस्कार परिवार वालों ने शनिवार को देर शाम कठौड़ा स्थित श्मशान में कर दिया. इस मौके पर सैकड़ों लोगों ने उपस्थित हो कर अश्रुपूरित नेत्रों के साथ उन्हें अंतिम विदाई दिया. इसे भी पढ़ें – मिल्की मोहल्ला मोड़ पर बाइकों की भिड़ंत, युवक की मौत

शिक्षा क्षेत्र बांंसडीह अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय परसिया में सहायक अध्यापक के पद पर सेवारत रवि राय की शुक्रवार की रात में दो बाइकों की टक्कर में मौत हो गई थी. रवि की असामयिक मौत ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है. उसकी मौत से दूसरे दिन भी गांव का माहौल गमगीन रहा. गांव में पूरे दिन रवि की मौत के बारे में भी लोग आपस में चर्चा करते रहे. उसकी मौत से मर्माहत गांव वाले समझ नहीं पा रहे हैं कि विधाता ने रामबदन के इकलौते पुत्र को उन से छीनकर यह कैसा क्रूर मजाक किया है.

करण की रवि ही तो उनके वृद्धावस्था के लाठी जैसा सहारा था. उधर, रामबदन के दरवाजे पर परिवार के सदस्यों के साथ आने वाले नाते-रिश्तेदार पूरे दिन उदास बैठे रहे. वहां एक अजीब खामोशी का माहौल था. हांं, सांत्वना देने आने वालों के कारण क्षणभर के लिए खामोशी टूटती और पुनः पूर्व की स्थिति बहाल हो जाती थी.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’