​रसड़ा कोतवाली गेट से बाइक चोरी

रसड़ा (बलिया)। स्थानीय कोतवाली गेट के पास खड़ी हीरो स्पलेंडर बाइक को शुक्रवार की अपरान्ह उचक्कों ने उड़ा दिया. पीड़ित ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है. 

बताते है कि थानाक्षेत्र के मिर्जापुर जेवइनिया गांव निवासी अजय राजभर पुत्र लक्ष्मण राजभर शुक्रवार की अपरान्ह किसी कार्यवश कोतवाली गेट के बगल में स्थित बिजली विभाग के कार्यालय पर अपने हीरो स्पलेंडर बाइक नं. यूपी 60 एस 5069 लेकर आया था. वह गेट के पास बाइक को खड़ी कर कार्यालय के अंदर काम करने चला गया. बाहर निकला तो मौके से बाइक गायब देख उसका माथा ठनक गया. इधर उधर खोजबीन करने के बाद पता नहीं चलने पर इसकी तहरीर पुलिस को दी. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’