बैरिया (बलिया)। अपने तयशुदा कार्यक्रम सप्ताह में किसी एक सार्वजनिक स्थल की सफाई के क्रम में दुर्ग विजय सिंह झलन के नेतृत्व में युवाओं के दल ने प्राथमिक विद्यालय सोनबरसा में श्रमदान किया.
पहले से ही गाँव के युवाओं से वे बात कर चुके थे. समय से पहुंच कर स्थानीय गाँव के युवाओं संग मिल कर प्राथमिक विद्यालय व उसके आसपास की साफ सफाई की. सफाई अभियान में यहाँ के शिक्षकों ने भी युवाओं का हाथ बंटाया. इसी क्रम में प्राथमिक विद्यालय पर बच्चों के लिये बने मध्याहन भोजन में से प्रधानाध्यापिका के अनुरोध पर चख कर भी देखा. आज के सफाई अभियान में अमित सिंह, संस्कार सिंह, सोनू ओझा, रंजन दुबे, छोटू सिंह, अर्पित सिंह, दीपू ओझा, बबलू मिश्रा, राजा मिश्रा, धर्मेंद्र सिंह, प्रधानाध्यापक ब्रजेश सिंह, सुबेक सिंह, रविशंकर दुबे, सुधीर सिंह आदि रहे.