बलिया।आम आदमी बीमा योजना के तहत बीमित व्यक्तियों को आधार सीडिंग के लिए 31 अगस्त तक विशेष अभियान चलाने का निर्देश जिलाधिकारी सुरेंद्र विक्रम ने सभी तहसीलदारों को दिया है. कहा है कि राजस्व परिषद की वेबसाइट से बीमित व्यक्तियों की आनॅलाईन तहसील व ग्रामवार सूची डाउनलोड कर लेखपाल को देंगे. लेखपाल आधार नम्बर उपलब्ध कराएंगे, जिसको सीड करने की जिम्मेदारी तहसीलदार की होगी.
उल्लेखनीय है कि ग्रामीण भूमिहीन परिवारों को सामाजिक सुरक्षा दिए जाने के उद्देश्य से प्रदेश में आम आदमी बीमा योजना में भारत सरकार द्वारा कुछ परिवर्तन किए गए हैं. जिलाधिकारी सुरेंद्र विक्रम ने बताया है कि यह योजना श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा अब संचालित की जाएगी. इस योजना को प्रधानमंत्री जीवन ज्याति बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में कन्वर्जेंस कर दिया गया है. बीमित व्यक्तियों को लाभ देने के लिए आधार सीडिंग का काम 31 अगस्त तक पूरा करने का निर्देश दिया गया है.
जिलाधिकारी ने सभी तहसील के तहसीलदारों को निर्देश दिया है कि बीमित व्यक्तियों की तहसीलवार व ग्रामवार सूची प्रिंट कर लेखपाल को उपलब्ध करा दिया जाए. लेखपाल उनके आधार नम्बर लेंगे. इसके बाद आधार सीडिंग की पूरी जिम्मेदारी तहसीलदार की होगी.