चौकीदारों को मिली सौगात, खाते में आने लगा वेतन

बलिया। शुक्रवार को उ0प्र0 ग्रामीण पुलिस चैकीदार संघ की बैठक स्थानीय चन्द्रशेखर उद्यान में जिलाध्यक्ष शारदानन्द पासवान की अध्यक्षता में हुई, जिसमें शुक्रवार से बकाये वेतन के लिए आयोजित धरने को समाप्त करने का निर्णय लिया गया. साथ ही अन्य मांगों के सन्दर्भ में पुलिस अधीक्षक को पांच सूत्रीय मांग पत्र सौंपने का निर्णय हुआ.

 

आज की टॉप फाइव खबरें

बच्चे के किडनैपर को पुलिस ने धर दबोचा

बलात्कार की कोशिश में रंगे हाथ पकड़े गए

किशोरी के गर्भवती होने का मामला पहुंचा एसपी दरबार

चलती ताप्ती गंगा ट्रेन से कूद गए तीन बच्चे

केक’ काट कर मनाई गई ‘पंडित’ छोटे लोहिया की जयंती

चौकीदारों के काम के लिए एक अलग बाबू की व्यवस्था होनी चाहिए

बैठक में जिलाध्यक्ष ने बताया कि चैकीदारों के बकाये वेतन की धनराशि गुरूवार से ही खाते में आने लगी है.  यह पुलिस अधीक्षक महोदय तथा अपर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सम्बन्धित बाबू को दिए गये कड़े निर्देश का परिणाम है. कहा कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय में काम की अधिकता को देखते हुए चैकीदारों के कार्यों के लिए एक अतिरिक्त बाबू की व्यवस्था की जानी चाहिए. पुलिस अधीक्षक को दिए गये मांग पत्र में समय से वेतन, संख्या से हिसाब से साफा व पगड़ी, परिचय पत्र  तथा चतुर्थ श्रेणी का दर्जा देने की मांग प्रमुख है. बैठक में रामजी राम, दिनेश पासवान, राजाशंकर, राम बहादुर, गनेश, ओम प्रकाश, सहित सैकड़ो चौकीदार उपस्थित रहे.

 

 

बलिया LIVE की लेटेस्ट पोस्ट से अपडेट रहने के लिए #बलियाLIVE के फेसबुक पेज को लाइक करें.

बलिया LIVE के ट्विटर के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @ballialive_ को फॉलो करें.

बलिया LIVE के वीडियो देखने के लिए बलिया LIVE Official चैनल यूट्यूब पर विजिट करें.

अगर आपके दोस्त, रिश्तेदार या परिचित बलिया से बाहर या किसी दूसरे मुल्क में रहते हैं तो उनसे भी शेयर करें.

अपने सुझाव, सलाह या कोई और जानकारी/फीडबैक देने के लिए हमारा CONTACT पेज विजिट करें

 

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’