दुबहड़ (बलिया)। स्थानीय थाना पुलिस ने रविवार को जुआ खेलते समय मुख्य सरगना सहित अन्य जुआरियों को गिरफ्तार कर जुआ एक्ट में चालान कर दिया.
जानकारी के अनुसार नवनियुक्त थानाध्यक्ष अशोक कुमार पांडेय को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दुबहड़ थाना अन्तर्गत संवरु बांध इलाके में कम्प्यूटर द्वारा जुआ खेलने का धंधा चल रहा है. उन्होंने उपनिरीक्षक अभिषेक कुमार सिंह, धर्मेंद्र यादव, रामअवधेश राय एवं हमराहियों के साथ छापा मारकर मुख्य सरगना सहित अन्य जुआरियों राजन पुत्र स्व० शिवनारायण प्रसाद निवासी बड़ा नाला, थाना कोतवाली बलिया, मनोज कुमार रावत पुत्र स्व० गेगी रावत हरिजन बस्ती पानी टंकी थाना कोतवाली बलिया, मुरारी पुत्र विश्वनाथ कुंवर सिंह चौराहा थाना कोतवाली बलिया, जयप्रकाश पुत्र जयनारायण प्रसाद निवासी मिड्ढा बलिया, परमानन्द पुत्र रामजी निवासी बसन्त पुर थाना सुखपुरा, मुन्ना मिश्रा पुत्र भरत मिश्रा निवासी यारपुर बेदुआं, संतोष गुप्ता पुत्र अवधेश गुप्ता निवासी कदम चौराहा थाना कोतवाली बलिया को मुकदमा अपराध संख्या 278/17 के अन्तर्गत मुकदमा दायर कर धारा-13 जुआ एक्ट के अन्तर्गत चालान कर दिया. नवनियुक्त थानाध्यक्ष अशोक कुमार पांडेय ने कहा कि कानून से खिलवाड़ करने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा.