![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
रेवती (बलिया)। थाना क्षेत्र के घाघरा तटवर्ती दियारे के एक गांव की 15 वर्षीय किशोरी के साथ अपहरण कर दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. पीड़िता के पिता द्वारा स्थानीय थाने में तहरीर दी गई है. पुलिस ने धारा 363 , 376-2 (जी) 506 तथा 5 जी (6) पास्को एक्ट के तहत रिपोर्ट पंजीकृत कर लिया है और मामले की छानबीन कर रही है.
मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के एक गांव निवासिनी 15 वर्षीय किशोरी अचानक बीते 9 जून को लापता हो गई. वह अगले सप्ताह 16 जून को घर वापस लौटी. तहरीर में लिखा गया है कि जब से पीड़ित की पुत्री वह वापस लौटी है, तब से वह गुमसुम रहने लगी. काफी पूछताछ करने पर वह अब अपनी आप बीती बताई. बताया कि गांव का ही एक लड़का अचानक उसके घर आया और उससे बात करने लगा. वहीं उसका एक अन्य साथी मोटरसाइकिल लेकर पहले से तैयार खड़ा था. वह जबरदस्ती उसे मोटरसाइकिल पर बिठाकर सुरेमनपुर लेकर चला गया. वहां से वह जीप से बलिया तथा ट्रेन से अपने बुआ के यहां सूरत लेकर गया. वहां उसने उसके साथ दुष्कर्म किया. पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है.