​बलिया में एम्स खोलने की प्रक्रिया में आयी गति

सुखपुरा (बलिया)। जनपद मे एम्स खोलने की कवायद इन दिनों चर्चा में है. बताया जाता है कि इसके लिए जमीन की पैमाइश का काम भी पूरा हो गया है. जनपद के कुछ लोगों ने जनजागरण समिति बनाई. इसके नेतृत्व का जिम्मा डॉ. इन्द्रजीत प्रसाद व बेचु प्रसाद को सौंपा गया. इन लोगों ने करीब दो वर्ष पहले जनपद के सभी जनप्रतिनिधियों प्रधान से लगायत सांसद से हस्ताक्षर करवाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भेजा.

पत्र को संज्ञान मे लेते हुए यह जिम्मा प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुभाग अधिकारी ब्रह्मू राम को मिला. उन्होने मुख्यमंत्री कार्यालय को पत्र लिखा और उचित कार्रवाई का निर्देश दिया. इसके बाद अप्रैल 2016 मे मुख्यमंत्री के अनु सचिव सुनिल कुमार चौधरी ने आयुक्त आजमगढ़ को पत्र लिख आवेदकों को लखनऊ में मिलने के लिए बुलाया गया. वहां इन्द्रजीत प्रसाद व बेचू प्रसाद ने जमीन सम्बन्धी सभी कागजात दिखाया. एम्स के जरूरत को भी उन लोगो ने अधिकारी के सामने रखा. इसके बाद शासन के आदेशों के अनुपालन मे सर्वे व प्रस्ताव का दायित्व उपजिलाधिकारी रसड़ा को सौपा है. साथ ही प्रतिउत्तर भी लौटती डाक से मांगा गया है. ताकि वस्तुस्थिति से शासन को अवगत कराया जा सके.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’