![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
बलिया। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी कृष्णकान्त राय ने बताया है कि वर्ष 2017 में विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय पुरस्कार/सम्मान प्रदान किये जायेंगे. जिसके लिए इच्छुक अभयर्थी अपना आवेदन पत्र निर्धारित रूप पत्र पर पूर्ण कर जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कार्यालय में तत्काल जमा करना सुनिश्चित करें.
जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ने बताया कि पुरस्कार निम्न क्षेत्रों में दिया जायेगा. जिसमें सर्वश्रेष्ण दिव्यांग कर्मचारियों स्वनियोजित दिव्यांगजन, दिव्यांगजन हेतु सर्वश्रेठ नियोक्ता तथा सर्वश्रेठ प्लेसमेण्ट अधिकारी एवं एजेन्सी के लिए, दिव्यांगजन के निमित्त कार्यरत सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति तथा संस्था के लिए, प्रेरणास्रोत हेतु, दिव्यांगजन के जीवन सुधारने के निमित्त सर्वश्रेष्ठ नवीन अनुसंधान या उत्पाद विकास के लिए, दिव्यांगजन हेतु बाधामुक्तम वातावरण के सृजन हेतु सर्वश्रेष्ठ कार्य के लिए, दिव्यांगजन को पुनर्वास सेवायें प्रदान करने में सर्वश्रेष्ठ जिला, सर्वश्रेष्ठ सृजनशील दिव्यांग वयस्क व्यक्तियों एवं सर्वश्रेष्ठ बालक/बालिका, सर्वश्रेष्ठ ब्रेल प्रेस, दिव्यांगजन के लिए सर्वोत्तम अनुकूल बेबसाइट, सर्वश्रेष्ठ दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए, दिव्यांगजन के सशक्तिकरण हेतु कार्यरत अधिकारी/कर्मचारी के लिए प्रदान किये जायेंगे.