बलिया। महिला ऑगनबाड़ी कर्मचारी संघ उ0प्र0 जनपद शाखा बलिया का प्रतिनिधि मंडल अजय कुमार यादव, जनपद अध्यक्ष राज्य कर्मचारी महासंघ एवं डीएन यादव जिला संरक्षक आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के नेतृत्व में शुक्रवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन में कहा गया है कि शासनादेश के विपरीत जिला कार्यक्रम अधिकारी का चार्ज अन्य विभाग के अधिकारी को दिया गया है. शासनादेश के अनुसार वरिष्ठतम बाल विकास परियोजना अधिकारी को मिलना चाहिए. प्रशासन के उक्त आदेश से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों में काफी रोष व्याप्त है. इस संदर्भ में 12 सूत्री ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया. ज्ञापन देने वालों में राजेश रावत, चौधरी आनंद, रामप्रकाश, उर्मिला यादव, धु्रव तारा सिंह, संतोष राव, वंदना पाठक, राजकुमारी पाण्डेय, नीलम वर्मा, बबिता देवी, तारा देवी, विमला पाण्डेय आदि उपस्थित रही.