बलिया। समाजसेवी पंकज राय के नेतृत्व में नगर पालिका के वार्ड नं. पांच अमृतपाली पूर्वी क्षेत्र के निवासियों ने अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड द्वितीय को ज्ञापन सौंपा. अमृतपाली पूर्वी क्षेत्र के निवासी के घरों के ऊपर से बिजली का नंगा तार गुजरा है, जिसके कारण आये दिन कोई न कोई छोटी मोटी घटनाएं होती रहती है. बरसात के दिनों में यह समस्या और भी विकराल रूप ले लेती है. किसी दिन कोई बड़ी घटना घटित हो सकती है, जिसमें मुहल्ले की लोगों का जीवन कभी भी संकट में आ सकता है. तार नहीं हटा तो मुहल्लेवासी मजबूरन प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे.
ज्ञापन सौंपने वाले में पंकज राय, बिक्की पाण्डेय, राहुल राय, भीम यादव, रविशंकर गोस्वामी, अजीत सिंह यादव, लक्ष्मी सिंह, सुधीर यादव, संजना, बब्लू राय, सुनैना देवी, कृष्णा, कौशल कुमार, राजेश गुप्ता, दुर्गेश चौबे आदि मौजूद रहे.