

रसड़ा (बलिया)। गांधी पार्क प्रांगण में नवनिर्मित वातानुकूलित शौचालय का जिला अधिकारी सुरेंद्र विक्रम ने फीता काटकर उद्घाटन किया. साईं कंस्ट्रक्शन के तत्वावधान में बनाए गए पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप पीपीपी पद्धत्ति के आधार पर स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत निर्मित वातानुकूलित शौचालय का उद्घाटन करते हुए जिलाधिकारी सुरेंद्र विक्रम ने आदर्श नगर पालिका की विकास की सराहना करते हुए कहा कि रसड़ा के विकास में कोई रुकावट नहीं आने दी जाएगी.
उन्होंने रसड़ा के विकास के लिए नपा अध्यक्ष वशिष्ठ नरायन सोनी की तारीफ भी किया. नपा अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सोनी ने कहा कि मेरे जीवन का लक्ष्य रसड़ा नगरपालिका विकास में सबसे आगे रखना है. इसी तरह आप सब का आशीर्वाद रहा तो रसडा नगरपालिका को प्रदेश ही नहीं, देश में अग्रणी रखने का प्रयास रखूंगा.

साईं संस्था के संस्थापक अविनाश कुमार सिंह ने जिलाधिकारी सुरेन्द्र विक्रम एवं नपाध्यक्ष वशिष्ठ नारायन सोनी को स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्रम से सम्मानित किया. नगर के सभासदों में ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया. इस मौके पर उप जिलाधिकारी बाबूराम क्षेत्राधिकारी श्रीराम, अधिशासी अभियंता केके सोनकर, डॉ. रामानुज मिश्रा, शुभ नरायन पाण्डेय, सुनील चौरसिया, राजन पाण्डेय, हरेराम सिंह, तेज प्रताप सिंह, सच्चिदानंद वर्मा, अंजनी तिवारी, राकेश सिंह, विनोद सोनी, प्रदीप गुप्ता आदि उपस्थित रहे. संचालन दीनानाथ सिंह ने किया.