बलिया के 78,655 किसानों को मिलेगा बैंक कर्ज माफी का लाभ

बलिया। प्रदेश सरकार द्वारा फसल मोचक योजना अंतर्गत सूबे के लघु व सीमांत किसानों का एक लाख रुपये तक का बैंक ऋण माफ करने के लिए 36 हजार करोड़ रुपये बजट का प्रावधान किया गया है. इस योजना के तहत जनपद के करीब 78,655 किसानों का लगभग 311 करोड़ रुपये माफ किया जाएगा. प्रशासन ने इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी है. योजना तहत चिह्नित किसानों का डाटा संबंधित बैंकों को भेज गया है.

जिलाधिकारी ने सभी बैंकों को जनपद के सभी लघु एवं सीमांत किसानों का आधार कार्ड, मोबाइल नंबर एवं खतौनी का गाटा नंबर भर कर तत्काल जिला स्तरीय समिति को उपलब्ध करा कराने के निर्देश दिए है. जिला स्तरीय समिति के माध्यम से किसानों का ऋण को माफ किया जाएगा. जनपद के कुल 78655 किसानों का लगभग 311 करोड़ रुपये माफ किया जाना है. योजना का लाभ पाने के लिए किसानों को अपने आधार नंबर को बैंक खाता से लिंक कराने अनिवार्य है.

जिला कृषि अधिकारी जेपी यादव ने संबंधित किसानों से अपने आधार नंबर को तत्काल बैंक खाता से लिंक कराने को कहा है, जिससे उनका ऋण माफ किया जा सके. उन्होंने कहा है कि जिन किसानों का आधार केसीसी में फीड है. उन्हें केवल अपना मोबाइल नंबर एवं खतौनी का गाटा नंबर ही फीड करना है. जिन किसानों का अभी तक आधार नहीं बना है, वे तत्काल बनवा लें, अन्यथा योजना का लाभ पाने से वंचित रह जाएंगे. जीपी यादव ने बताया कि एक ही खतौनी व गाटा नंबर पर दो बैंकों से ऋण लेने वाले किसान योजना के लिए अपात्र माने जाएंगे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’