रेवती (बलिया)। रेवती कस्बा वार्ड नम्बर 12 निवासी नागेंद्र गोंड ने बुधवार की देर सायं रेवती थाने में दो लोगो के विरुद्ध नामजद तहरीर देकर आरोप लगाया है कि हडियाकला लंगटू बाबा समाधि के समीप रहने वाले टेंपू चालक गोपाल व अशोक ने 300 रुपये चोरी का आरोप लगाकर उसके 10 वर्षीय छोटे भाई दिलिप को अपने घर ले गए तथा रस्सी में बांध कर तीन घंटे तक बंधक रखा. जब पैसे देने की गारंटी एक व्यक्ति ने लिया तब उसे हडिया सड़क पर बाइक से छोड़े. वहां से वह बालक दो किलोमीटर पैदल चलकर शाम 7 बजे अपने घर पहुंचा. स्थानीय पुलिस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.