राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक के साक्षात्कार में शामिल हुए 300 प्रतिभागी

बलिया। नेहरू युवा केन्द्र द्वारा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक के साक्षात्कार जनपद के बैरिया, मुरलीछपरा, सोहाॅव, बेरूआरबारी, चिलकहर, बांसडीह, दुबहर, मनियर, गड़वार एवं बेलहरी विकास खण्डों के अभ्यर्थियों का साक्षात्कार वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में सम्पन्न हुआ. जिसमें 300 प्रतिभागी साक्षात्कार में भाग लिये.
साक्षात्कार समिति में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा नामित सदस्य के रूप में डा. धर्मेन्द्र सिंह, भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष अरूण सिंह बंटू, साक्षात्कार समिति के संयोजक के रूप में नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक कपिलदेव राम उपस्थित रहे. इस मौके पर सौरभ, अभिनव वर्मा, ओमप्रकाश मिश्र, नवीन कुमार सिंह, अंकू गुप्ता, प्रशांत कुमार पाण्डेय आदि मौजूद रहे. अध्यक्षता रसड़ा के उपजिलाधिकारी विपिन जैन ने किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’