30 को चक्काजाम, फिर भी काम नहीं हुआ तो बेमियादी अनशन

बैरिया (बलिया)। कांग्रेस कार्यकर्ताओं की चौपाल अचलगढ़ गांव में शंकर मिश्र के आवास पर आयोजित की गई. इसमें जनहित के मुद्दे पर कार्यकर्ताओं ने आर-पार की लड़ाई लड़ने का संकल्प लिया. वरिष्ठ नेता सीबी मिश्र ने कहा कि दलछपरा रेलवे क्रॉसिंग मठिया से अचलगढ़ ढ़ाले तक जाने वाली सड़क वर्षों से अधूरी है. इसके लिए कार्यकर्ताओं ने जाम भी किया था. विभागीय अधिकारियों ने शीघ्र सड़क बनवाने का आश्वासन दिया था.
श्री मिश्र ने कहा कि दलछपरा लिंक रोड रेलवे क्रॉसिंग को बंद करने के रेल विभाग के निर्णय पर नाराजगी जाहिर की. ब्रजेश तिवारी ने बताया कि बैरिया-रेवती मार्ग पर स्थित क्रॉसिंग बंद कर देने की सूचना प्राप्त हुई है. निर्णय लिया गया कि 25 नवम्बर तक पीडब्लूडी कार्य शुरू नहीं कराता है तो 30 नवम्बर को चक्काजाम के उपरांत क्रमिक अनशन किया जायेगा. क्रॉसिंग बंद करने की सूचना पर एसडीएम को ज्ञापन भी सौँपा गया. राहुल प्रसाद, शंकर मिश्र, रामबली यादव, डॉ. रामलाल यादव, कृष्ण मुरारी सिंह, प्रेमनाथ, अभिषेक मिश्र, जेपी यादव, विशाल ओझा, बीसी पाण्डेय, पारसनाथ वर्मा, रमेश मौर्य इस मौके पर मौजूद रहे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE