सवा तीन लाख नगदी बरामद, हफ्ते भर की मोहलत

 बलिया। विधानसभा चुनाव में एक प्रत्याशी को धन मुहैया कराने जा रहे चार वाहन सवार एक व्यक्ति को उस समय पुलिस ने धर दबोचा, जब स्थानीय रेलवे स्टेशन के ठीक सामने मंगलवार की देर शाम तीन लाख 30 हजार रूपये वाहन की डिग्गी से बरामद किये गये. सही जानकारी नहीं दे पाने के कारण पुलिस ने धनराशि जब्त करते हुए सम्बंधित व्यक्ति को एक सप्ताह का समय देकर छोड़ दिया.

बताते चले कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विधानसभा चुनाव को देखते हुए सघन चेकिंग अभियान जनपद में चलाया जा रहा है. इसी के तहत मंगलवार की देर शाम रसड़ा थाना क्षेत्र के अमहर चक निवासी इरफान अहमद जाइलो गाड़ी से मुख्यालय होकर कहीं जा रहा था. रेलवे स्टेशन के पास वाहन चेकिंग के दौरान गाड़ी के डिग्गी से तीन लाख 30 हजार रूपये पुलिस को मिले. पुलिस टीम द्वारा काफी पूछताछ की गयी, लेकिन पकड़ा गया युवक संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. हालांकि पुलिसको आशंका है कि यह धन किसी प्रत्याशी के पास जा रहा था. पुलिस टीम ने बरामद धनराशि को जब्त कर लिया. युवक को धन सम्बंधी कागजात लेकर एक सप्ताह के अंदर उपस्थित होने की बात कहकर छोड़ दिया गया. इस अवसर पर सीओ केसी सिंह, शहर कोतवाल अनिल तिवारी, चौकी इंचार्ज जापलिनगंज सरफराज आदि मौजूद रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’