

सिकन्दरपुर (बलिया)। तहसील कार्यालय स्थिति क्षेत्राधिकारी कक्ष में एक सम्मान समारोह का आयोजन पिछले दिनों किया गया. इसमें नगर में निकले महावीरी झंडा के जुलूस को शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने में दिए गए सहयोग के लिए सीओ श्यामदेव ने चौकी प्रभारी सरफराज खांन को एसपी द्वारा प्रदत्त प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया.
सीओ ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में अच्छा काम करने वाला सम्मान पाने का हकदार होता है. इससे सम्मानित होने वाले व्यक्ति की हौसला अफजाई होती है और आगे भी वह अपने दायित्व का निर्वहन दो गुने उत्साह के साथ करता है. जुलूस के दौरान चौकी प्रभारी के द्वारा किए गए कठिन परिश्रम को सराहनीय बताया. कहा कि जुलूस को सकुशल सम्पन्न कराने में उनका भरपूर सहयोग रहा. आगे भी निष्ठा पूर्वक अपने दायित्वों की निर्वहन करते रहने की चौकी प्रभारी को प्रेरणा दिया.
